उत्तराखंड में फिर डराने लगे है कोरोना के बढ़ते आंकड़े,पौड़ी गढ़वाल की मनियारस्यूं पट्टी के गांव में मिले 13 कोरोना संक्रमित,स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

0
1723

कोरोना की दूसरी लहर देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है। जिसके चलते देश में कई राज्यों में राज्य सरकारों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में उत्तराखंड भी धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। हांलिक उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 31 अगस्त तक लागू है। इसको लेकर शासन की तरफ से एसओपी भी जारी कर दी गई है। आदेश के मुताबिक कोविड कर्फ्यू पहले की शर्तों के अनुसार ही जारी रहेगा। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नियंत्रण बना है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है।

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू जारी रहने के बावजूद पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल विकासखंड से कोरोन संक्रमण को लेकर चौकाने वाली खबर आ रही है। कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत आने वाली मनियारस्यूं पट्टी  के विभिन्न गांव में 13 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हंडकंप मंच गया है। बताया जा रहा हैं कि मनियारस्यूं पट्टी एक गांव में 8 और एक गांव में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने समस्त संक्रमितों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है।

आपको बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।  14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 326 पहुंच गई है। जबकि शुक्रवार को प्रदेश में 321 सक्रिय मामले थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में 17310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों चंपावत,चमोली,अल्मोड़ा,उत्तरकाशी और टिहरी में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जबकि पिथौरागढ़,बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित, देहरादून में 6, हरिद्वार, नैनीताल में तीन-तीन और रूद्रप्रयाग और पौड़ी में दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं।  

इन आंकड़ों की बीच पौड़ी गढ़वाल की मनियारस्यू पट्टी के ग्राम बांजखाल और हंसुड़ी में 8 और गुरेथखाल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की कोरोना जांच रिपोरेट राजस्व उप निरीक्षक द्वारा पॉजिटिव बताई गई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हंडकंप मचा हुआ है। इस बारे में पौड़ी के  एसडीएम सदर श्याम सिंह राणा ने बताया कि विकासखण्ड कल्जीखाल क्षेत्र के पूर्वी मनियारस्यू के हंसुडी व बांजखाल में कोविड-19 जाँच के दौरान 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसी के क्षेत्र के ग्राम बांजखाल (थापला) में भी एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से तीन को चमोल्यूंसैण स्थित हंस जरनल अस्पताल सतपुली में भर्ती कराया गया है और 2 संक्रमितों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया गया है।

श्री राणा ने बताया की राजस्व उप निरीक्षकों की रिपोर्ट में इन लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। जिसके बाद से इस लोगों को भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसी के साथ होम क्वारंटीन सभी व्यक्ति ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,संबंधित राजस्व उप निरीक्षक निरीक्षकों और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। जो इनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। गांव के तमाम लोगों से अपील की गई हैं कि जो भी ग्रामीण इन लोगों के संपर्क में आए है। वह अपनी जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

आपको बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342894 हो गई है। इनमें से 329136 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7380 लोगों की जान जा चुकी है।

केंद्रीय गृह सचिव की उत्तराखंड को सलाह,बड़ी सभाओं से बचें

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उत्तराखंड को सलाह दी है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए आने वाले समय में बड़ी सभाओं से बचा जाए और इन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य सरकार से राज्य सरकार को सलाह दी हैं कि उत्तराखंड में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में राजनीतिक सभाएं और बैठकों का सिलसला शुरू हो गया है। इस सब को देखते हुए  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर राज्यों को एडवाइजरी भेजी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजी गई एडवाइजरी में राज्य सरकार को सलाह दी गई है कि आने वाले समय में बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय किए जाएं।