
उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।
आपको बता दें कि ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को बेस्ट पापुलर फिल्म,‘सोरारई पोटरू’ (sorarai potru) (तमिल) को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा तुलसीदास जूनियर (निर्देशक आशुतोष गोवारिकर) को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। के आर सचिदानंद को उनकी मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला। अपर्णा बालमुरली ने ‘सोरारई पोटरू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीँ मनोज मुंतशिर ने फिल्म ‘सायना’ के लिए बेस्ट गीतकार का खिताब जीता। विशाल भारद्वाज को उनकी फिल्म ‘1232 किलोमीटर’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया।