देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध तेज,केदारनाथ में निकाली रैली

0
1698

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरूवार को पंडा समाज ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए केदारनाथ में रैली निकालकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की।

देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए। सरकार और देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ तीर्थ पुरोहितों का केदारनाथ धाम में क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।

देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ पंड़ा समाज का आंदोलन तेज होता जा रहा है। बोर्ड के विरोध में पंड़ा समाज के लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। पंडा समाज के अनशन को तीन दिन पूरे हो गये हैं। पंडा समाज के लोग हर दिन केदारनाथ मंदिर से लेकर हेलीपैड तक सरकार और बोर्ड के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उनका कहना है कि जब तक देवस्थानम् बोर्ड को वापस नहीं लिया जाएगा। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बोर्ड का गठन होने से उनके हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार ने जल्द ही देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की कार्यवाही नहीं की तो तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।