उत्तराखंड में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून-टिहरी में बुधवार और गुरूवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सच हो रही है। टिहरी जिले में बुधवार को सुबह-सुबह बादल फटने की घटना सामने आई है।
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत नैलचामी में बादल फटने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बादल फटने से इस क्षेत्र में गाड़-गधेरे उफान पर आ गए हैं। जिससे खेती-खलिहानों और फसलों को भारी नुकसान की खबर है। इसी के साथ कई पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
टिहरी और देहरादून जिले में मौसम विभाग के भारी बारिश के येलो आलर्ट जारी करने के बाद से जिला प्रशासन इन दोनों ही जिलों में पहले से ही अलर्ट मोड पर था। जिसके चलते घनसाली में बादल फटने की खबर के तुरंत बाद जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर मौजूद है। जो नुकसान का जायजा ले रहे हैं,साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल बादल फटने से अभी तक किसी भी तरह से जान माल की सूचना नहीं है।