Mumbai:-काफल फाउंडेशन मुंबई ने जीता उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8,फाइनल में त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे को दी करारी शिकस्त

0
450

बुराँस युथ यूनाइटेड नवी मुंबई एवं उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन-नालासोपारा और देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन-नवी मुंबई द्वारा मुंबई में बेलापुर मैदान में 22 से 24 मार्च एवं सुरपारक मैदान नालासोपारा पश्चिम में 24, 25, 26,31 मार्च एवं 1 और 2 अप्रैल को उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) मुंबई सीजन-8,2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया,जिनमें चंद वारियर्स-नवी मुंबई,बद्री केदार-नवी मुंबई,त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे,वी.यूनाइटेड,पौड़ी फाइटर-मीरा-भाईंदर,बुराँस-11- मुंबई,पहाड़ी राइजिंग स्टार्स-नालासोपारा, गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज-विरार,उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन-नालासोपारा,उत्तराखंड चलेंगेर्स-मीरा-भाईंदर,पहाड़ी एवेंजर-नालासोपारा,काफल फाउंडेशन-मुंबई और देवभूमि वारियर्स-ठाणे।

इस आठ दिवसीय उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) सीजन-8 के सेमीफाइनल में 4 टीमें पहुंची थी। जिनमें,वी.यूनाइटेड पौड़ी फाइटर-मीरा भाईंदर,त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे,गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज-विरार और काफल फाउंडेशन-मुंबई। पहले सेमीफाइनल में त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे के ऋषि बिष्ट के शानदार 75 रनों की बदौलत यूनाइटेड को 81 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुणे के निशांत रावत ने 3 विकेट्स चटकाए।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप के दूसरा सेमीफाइनल गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज-विरार और काफल फाउंडेशन-मुंबई के बीच खेला गया। जिसमें काफल फाउंडेशन मुंबई ने विरार टीम को विशालकाय 142 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। काफल टीम के आदित्य रावत ने 41 गेंदों में 101 रन बनाए। जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे।

इस तरह उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) मुंबई सीजन-8 के फाइनल में पहुंची त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे और काफल फाउंडेशन-मुंबई। यह फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा। जिसमें काफल फाउंडेशन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 273 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मुंबई के आदित्य रावत ने 55 गेंदों में 142 रन,11 छक्के और 12 चोकों की मदद शानदार शतकीय पारी खेली।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप का फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे की टीम काफल फाउंडेशन मुंबई के पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना नहीं कर पाई और शुरूआत में ही लडखड़ा गई। त्रिशूला हिमालया वारियर्स-पुणे की पूरी टीम सिर्फ 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें मुंबई के ओम पड़ियार ने 3.2 ओवर में 20 रन देकर 8 विकेट लेकर काफल फाउंडेशन मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस तरह उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8 का ताज काफल फाउंडेशन मुंबई के सर सज गया।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8 के बेस्ट बॉलर का खिताब मुंबई के ओम पड़ियार की झोली में गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब मुंबई के ही आदित्य रावत के नाम गया। मैन ऑफ द सीरीज भी आदित्य रावत के नाम गया।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8 में मुख्य आकर्षण रहे मुंबई के 13 वर्ष के यश रावत। जिन्होंने पूरे सीरीज में मुंबई के लिए 9 विकेट अपने नाम किया। 13 वर्ष के यश रावत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ UCC-2023 का खिताब प्रदान किया गया।

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ UCC-2023 का खिताब पुणे के निशांत रावत को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। यश रावत का सभी टीमों ने सम्मान किया और आमदार क्षितिज ठाकुर और प्रथम महापोर राजीव पाटिल ने आश्वासन दिया कि इस बच्चे की प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए जो भी योगदान देना पड़ेगा वह इसमें सहयोग करेंगे।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8 उद्घाटन समारोह उपमहापौर उमेश नाइक एवं वरिष्ट पत्रकार रविंद्र माने द्वारा किया गया था। समापन समारोह में मुंबई,ठाणे,नवी मुंबई,मीरा-भाईंदर,वसई विरार नालासोपारा से सभी प्रवासी उत्तराखंड के संस्थाओं के पदाधिकारी ने भाग लिया। साथ ही नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर,वसई विरार महानगर पालिका के प्रथम महापोर राजीव पाटिल,वसई विरार महानगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल राज,सचिव विजय खेतले,कार्याध्यक्ष एम जाकिर भाई,नीलेश पेंढारी-सचिव महाराष्ट्र कांग्रेस समिति,प्रवीण महप्रलकर-उप जिला प्रमुख शिवसेना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस मौक पर आयोजको द्वारा उपस्थित महिलाओं और सेलिब्रिटी के मैच का भी आयोजन किया जिसे मैदान में आए हुए सभी दर्शकों और टीमों ने सराहा,महिलाओं और सेलिब्रिटी टीमों को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन-नालासोपारा की सभी महिलाओं ने इस पूरे खेल को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप सीजन-8 को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने रमेश सिंह बिष्ट जी,सुलोचना कपिल,मीनाक्षी भट्ट,महेश राजपुत,सुरेश राणा, शिवांगी-राणा पंत,डी बी चंद,महेश भट्ट,हयात सिंह राजपुत,चंद्रशेखर उपाध्याय,अशोक मुरारी,उत्तम सिंह भौरियाल,हरीश कापड़ी,माधवानंद भट्ट,असीम सेठी,सुनील पांडे,बालादत्त शर्मा,भीम सिंह राठौर का आभार व्यक्त किया।