Uttarakhand Budget Session:-विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के स्थगित,2024-25 बजट ध्वनिमत से पारित,विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र व्यवस्थित रुप से संचालन में सहयोग के लिए पक्ष-विपक्ष का किया धन्यवाद

0
253

उत्तराखण्ड़ विधानसभा का पंचम विधानसभा प्रथम सत्र 29 फरवरी को विधायी कार्य व बजट पारित होने पश्चात अनिश्चित काल के स्थगित करने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष,ऋतु खण्डूडी भूषण ने की,सत्र के दौरान कुल प्राप्त अल्पसूचित प्रश्न-45,कुल प्राप्त तारांकित प्रश्न,अतारांकित प्रश्न 256,नियम 40(2) के अन्तर्गत स्वीकार-3,कुल-304 प्रश्न स्वीकार हुये।


विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि पंचम विधानसभा का प्रथम सत्र दिनांक 26 फरवरी 2024 से प्रराम्भ होकर 29 फरवरी 2024 को समाप्त हुआ। जिसमें कुल 28 घण्टे 25 मिन्ट का बीजनेस सरकार ने दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को सुचारू रुप से संचालित करते हुये पीठ से बिना उठे रिकार्ड 8 घन्टे 30 मिन्ट तक सत्र का लगातार संचालन किया।
दिनांक 28 फरवरी को रात्रि 11:00 बजकर 40 मीन्ट तक निर्बाध सत्र संचालित हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विनयोग विधेयक सहित छ:(6) विधेयक पारित हुए। राज्यपाल के सन्देश सहित पुनर्विचार हेतु प्राप्त दो (2) विधेयक सदन के पटल पर रखे गये। साथ ही छ:(6) याचिका स्वीकार हुई। नियम-300 की 61 सूचनाऐं,नियम-52 की 39 सूचनाऐं,नियम 58 की 18,नियम 310 की 01 सुचनाऐं प्राप्त हुई।
विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने सत्र व्यवस्थित रुप से संचालन में सहयोग के लिए पक्ष-विपक्ष का धन्यवाद किया। साथ सचिवालय प्रशासन,पुलिस प्रशासन सरकार के सभी विभागों सहित विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञांपित किया।