Uttarakhand:-वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला का हार्ट अटैक से निधन,सीएम धामी दिवंगत पत्रकार के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना कहा-राज्य सरकार हर कदम पर परिजनों के साथ है खड़ी

0
26

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार मंजुल माजिला के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार हर कदम पर परिजनों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को दिवंगत पत्रकार के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तय प्रावधान के अनुसार पत्रकार मंजुल माजिला के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला की हृदय गति रुकने से सुबह आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here