Uttarakhand Board Result:-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी,हाईस्कूल में कमल और जतिन जोशी,इंटर में देहरादून से अनुष्का राणा ने किया टॉप किया,राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई

0
7

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE)ने शनिवार 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार देहरादून गवर्नमेंट इंटर कॉलेज,बडासी की छात्रा अनुष्का राणा ने टॉप किया है। जबकि केशव भट्ट एसपीआईसी,कारबारी ग्रांट देहरादून और गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी की छात्रा कोमल कुमारी सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 10वीं में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा,बागेश्वर के छात्र कमल सिंह चौहान और एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा,हल्द्वानी,नैनीताल के छात्र जतिन जोशी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को उत्तराखंड सरकार की तरफ से लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं टॉपर्स को अलग से इनाम दिया जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ukresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर या सीधे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी की यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत,आत्मविश्वास एवं समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार, गुरुजनों और पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है।

राज्यपाल ने उन सभी माता-पिता,अभिभावकों और शिक्षक समुदाय को भी विशेष रूप से बधाई दी,जिनके मार्गदर्शन,प्रोत्साहन और सतत सहयोग से विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया है। राज्यपाल ने उन विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जिन्हें इस बार अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं हो पाई। उन्होंने कहा,‘‘जीवन में असफलता अंत नहीं है,आत्मविश्वास और नई ऊर्जा के साथ पुनः प्रयास करें,सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।’’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं,ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो छात्र इस बार सफल नहीं हुए हैं वे निराश न हों,असफलता अंत नहीं बल्कि एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ पुनः प्रयास करें।

चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here