Dehradun:-उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से की भेंट,समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा

0
14

उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को श्रीनगर (श्रीकोट)में चल रही समस्याओं के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से भेंट हेतु पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में संविदा कर्मियों के समक्ष आ रही विभिन्न व्यावहारिक व प्रशासनिक समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया। श्रमिकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए ऋतु खण्डूडी भूषण ने तत्काल पेयजल विभाग,उत्तराखण्ड शासन के सचिव से दूरभाष पर वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

इस मौक पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के कर्मठ कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में हटाए नहीं जाने चाहिए। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि सभी संविदा कर्मियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी कर्मचारी की सेवा को प्रभावित न किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष का सहयोग एवं संवेदनशील रुख़ के लिए आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी संजय कुमार,प्रांतीय अध्यक्ष,मंगलेश लखेड़ा,प्रांतीय महामंत्री,चन्द्रमोहन खत्री,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष,आशीष द्विवेदी,मंडलीय कोषाध्यक्ष,सुरजीत डोबरियाल,प्रांतीय मंत्री,दीपक बड़ोनी, शाखा उपाध्यक्ष,पौड़ी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here