
हरिद्वार के पावन गंगा तट स्थित अक्षय सिंघी घाट पर भव्य गंगा पूजन एवं आरती का आयोजन हुआ,जिसमें हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सहभागिता कर मां गंगा से प्रदेश और देश की समृद्धि,सुख-शांति एवं कल्याण की प्रार्थना की।
- अक्षय सिंघी घाट पर गंगा आरती से निखरेगी आस्था और संस्कृति की गौरवगाथा:-त्रिवेन्द्र

इस अवसर पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घाट के भव्य नवीनीकरण एवं नित्य सायंकालीन गंगा आरती के शुभारंभ के लिए चेतन ज्योति आश्रम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की महिमा और आरती की दिव्यता न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है,बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था को भी आने वाली पीढ़ियों तक आलोकित करती रहेगी।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पार्टी कार्यकर्ता एवं सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।