Champawat:-मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चम्पावत के खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित,बूम में किया वृक्षारोपण

0
10

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को चम्पावत जनपद की उभरती खेल प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं कोच को मेडल एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


मुख्य सचिव ने चम्पावत की उभरती(नेशनल)प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए प्रिंस खोलिया(ब्रॉन्ज मेडल),दीपांशु जोशी(सिल्वर मेडल),अक्षत बोहरा(ब्रॉन्ज मेडल),अंशिका धामी (नॉर्थ इंडिया गोल्ड मेडल)और हर्षित थापा(जूनियर नेशनल ब्रॉन्ज मेडल)को एक साथ सम्मानित किया।


इसके साथ ही अर्जुन सिंह एवं तुषार भट्ट को विद्यालय स्तर से नेशनल प्रतियोगिताओं हेतु चयनित होने पर सम्मानित किया गया।


मुख्य सचिव ने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत कोच ललित कुंवर एवं कराटे कोच विजय रावत को भी खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु शॉल एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।


उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को भी खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु मुख्य सचिव ने बूम फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में  एक  पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत हरसिंगार(पारिजात) का पौधा रोपा।


कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने भी इस अवसर पर रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।


मुख्य सचिव ने कहा कि खेल और पर्यावरण-दोनों ही क्षेत्र समाज को नई दिशा देते हैं, इसलिए युवाओं को स्वस्थ वातावरण और बेहतर अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जी.एस.खाती,अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी,सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here