उत्तराखंड के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने विधान सभा में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष विभाग तथा आयुष मेडिकल कालेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं के बारे में समीक्षा बैठक ली।
डॉ हरक सिंह रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक तथा इनसे सम्बन्धित मेडिकल कालेजो में रिक्त पडे सभी चतुर्थ श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी के जरूरी पदों को आउट सोर्सिग के माध्यम से तेजी से भरे जाय। इसके लिए उन्होंने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक के निदेशकों के साथ ही सम्बन्धित मेडिकल कालेजों के कुलपति को पदों को भरने हेतु अधिकृत किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दौरान किये गये अनुकरणीय कार्यो के लिए होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सको और कर्मचारियों को भी एैलोपैथिक कार्मिको की भॉंति 11 हजार रूपये का पारितोष प्रदान किया जाय। इस दौरान केन्द्र एवं राज्य में एैलोपैथिक चिकित्सकों की भॉंति आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी 4, 9, 13 एवं 20 वर्ष की सेवाओं पर डायानामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोमोशन (डीएसीपी) के संदर्भ में भी सकारात्मक पहल की गई।
डॉ रावत ने राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज पिरान कलियर के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तावित धनराशि को जारी करने के लिए अग्रिम व यथोचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा मोहनपुर हरिद्वार एवं राजभवन में संचालित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में पदों के सृजन हेतु होमवर्क करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव डी सैन्थिल पाण्डियन, उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि.के कुलपति प्रो0 डॉ0 एस.के.जोशी, कुल सचिव एस.के चौबे, निदेशक आयुर्वेदिक, डॉ.एम.पी सिंह व निदेशक होम्योपैथिक डॉ.ए बी भटट, उप निदेशक डॉ.कमल जीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।