हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर,फाउंडेशन ने उत्तराखंड को प्रदान की 30 एम्बुलेंस,सीएम पुष्कर धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
2228

हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का जन्मोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण चलते सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी ने कोरोना महामारी से लड़ने एवं उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार को 30 एम्बुलेंस प्रदान की जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।


इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने श्री भोले जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम उत्तराखंड वासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं कि श्री भोले जी महाराज जी एवं पूज्य माता मंगला जी जैसे व्यक्तित्व हमारे साथ खड़े है। जो हर संकट के समय में राज्य के हित में कार्य कर रहे है और उनका आशीर्वाद एवं सहयोग हमेशा राज्य की जनता को मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहां कि मैं पूज्य श्री भोले जी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी दीघार्यु की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु कृत-संकल्प है। हमारे इस संकल्प के साथ हंस फाउंडेशन भी निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह राज्य के आम जनमानस के लिए बहुत ही सुखद है। इसके लिए मैं पूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

आपको बता दें हंस फाउंडेशन मता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के सानिद्ध में कोरोना महामारी के इस दौर में आशा कार्यकर्ता,पुलिस-प्रशासन एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से उत्तराखण्ड के हर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए के लिए मास्क,सैनिटाइजर,गाउन, ऑक्सिमिटर,थर्मामीटर, बी पी मशीन,स्टीमर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी प्रदान कर रहा है। इसी का परिणाम हैं कि आज उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार घट रहा हैं।

इस कड़ी में हंस फाउंडेशन के श्री भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर उत्तराखंड को 30 अत्यआधुनिक सुविधाओं से लेस एम्बुलेंस,20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए है। ताकि राज्य को कोरोना संक्रमण से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके।

चारों धामों में आयोजित हुई पूजा-अर्चना

श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उत्तराखंड के चारों धामों में पूजा अर्चना कर,देश में सुख-शांति एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए विशेष पूजा की गई। बदरीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री,मां धारी देवी,तुंगनाथ सहित रूद्रप्रायग स्थित भगवान विष्णु को समर्पित त्रिजुगीनरायण मंदिर,प्रसिद्ध कालीमठ मंदिर,ज्वालपा देवी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।

उत्तराखंड के चारों धामों में तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज और उनके संपूर्ण परिवार के लिए सुख-वैभव,शांति,यश-कीर्ति के साथ विश्व शांति,देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखण्ड की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। इसी के साथ कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रूद्रप्रयाग एवं ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हमारी सेवाएं जन-जन तक पहुंचे,यह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है- माताश्री मंगला जी

श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के मौके पर देश भर से कई प्रबुद्धजनों ने श्री भोले जी महाराज जी को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने सभी प्रबुद्धजनों का अभिवादन स्वीकारते हुए कहा की हमारी सेवाएं देश के जनमन की आवाज़ बनते हुए जन-जन तक पहुंच रही है। यह हमारी सेवाओं का और हमारा सम्मान भी है। हम हमेशा प्रयासरत हैं कि हमारी सेवाएं उन लोगों तक पहुंचे,उन दूरगामी क्षेत्रों तक पहुंचे जिन्हें आज के समय में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे ज्यादा आवश्कता है। स्वास्थ्य-शिक्षा,स्वरोजगार,बिजली-पानी,महिला सशक्तिकरण और तमाम ऐसी सेवाओं के लिए हम प्रतिबद्ब है। जिनसे देश के लोगों की सेवा हो,जो लोगों की वास्तविक जरूरतों से जुड़ी हों।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। धीरे-धीरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में हम सब को ध्यान रखना हैं कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस लिए अभी भी हम सब कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना है।

श्री भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,तीरथ सिंह रावत,हरीश रावत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह,अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा,कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कई प्रबुद्धजनों ने श्री भोले जी महाराज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,डॉ धन सिंह रावत एवं हंस फाउण्डेशन से सेक्शन हेड,ऑपरेशन विकास वर्मा उपस्थित थे।