पांच राज्यों में बज गया चुनावी बिगुल,उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान,10 मार्च को मतगणना

0
900

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित पांच राज्यों,उत्‍तर प्रदेश,गोवा,पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब इस दौरान सरकारी मशीनरी एक तरह से चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि उत्तराखंड,पंजाब और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होंगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी,14 फरवरी,22 फरवरी, 23 फरवरी,27 फरवरी,3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा,वहीं तीन मार्च को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी।

उत्तराखंड की बात करें तो राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की काउंटिंग की जाएगी। उत्तराखंड में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा। पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी।

चुनाव आयोग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी तरह की पदयात्रा,बाइक रैली,साइकिल रैली,रैली  और जनसभावों पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी है। इसके बाद क्या रैली के लिए अनुमति दी जाएगी। इसकी समीक्षा चुनाव आयोग आगे स्थिति को देखकर करेगा।

इस बार कोविड नियमों के तहत मतदान किया जाएगा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेस में बताया है कि कोविड को देखते हुए नए प्रोटोकाल में विधानसभा चुनाव होंगे। कोविड सेफ इलेक्शन हमारा लक्ष्य है। सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है। इस चुनाव में 18.34 करोड़ वोटर हिस्सा लेंगे।

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से इस बार चुनाव प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं। हमने भीड़ कम करने को पोलिंग स्टेशन बढ़ाये हैं। अगर प्रत्याशी चाहे तो ऑनलाइन नॉमिनेशन भी हो सकेगा। बुजुर्गों,दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा होगी। इसी के साथ कोविड संक्रमित लोगों के लिए भी पोस्टल बैलेट सुविधा उपलब्ध रहेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट देने पर पार्टी को अपने वेब साईट कर कारण और अपराधिक इतिहास की जानकारी देनी होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी कोरोना वारियर माने जाएंगे,सभी को डबल वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीट,उत्तराखंड में 70 सीट,पंजाब में 117 सीट,मणिपुर में 60 सीट   और  गोवा में 40 सीटों के लिए मतदान होगा। नोटिफ़िकेशन जारी करने की तारीख- 21 जनवरी, 2022,नामांकन की आखिरी तारीख- 28 जनवरी, 2022,नामांकन पत्रों की जांच की आखिरी तारीख-  29 जनवरी, 2022,नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी, 2022,मतदान- 14 फरवरी, 2022 और 10 मार्च, 2022 को वोटों की गिनती होगी।