Bageshwar Bypoll:-उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान,भाजपा ने कहा-8 सितंबर को उगेगा विकास का सूरज

0
505

मंगलवार को बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उप चुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी के साथ पांचों प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। बागेश्वर विधानसभा में हुए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इस सीट पर जीत का दावा किया है। बुधवार को पीठासीन अधिकारियों की डायरी से मिलान करने के बाद वास्तविक मतदान के आंकड़े सामने आएंगे।

बागेश्वर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। 1673 पोस्टल बैलेट भी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी,डीएम अनुराधा पाल,सहायक निर्वाचन अधिकारी सी.एस इमलाल,रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरी ने सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में करीब तीन बजे ईवीएम और वीवी पैड को डबल लॉक रूम में रखा। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अब मशीनें 8 सितम्बर को मतगणना हेतु निकाली जायेगी। आपको बता दें कि

भाजपा का दावा,8 सितंबर को उगेगा विकास का सूरज

कांग्रेस के दुष्प्रचार के बाद भी जनता ने दिया विकास पर सकारात्मक वोट

भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रसन्नता जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ से जारी बयान में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बागेश्वर की जनता,चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा,जिस तरह से जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर मतदान किया है वो भाजपा सरकार के कामों पर मुहर लगाने का स्पष्ट संकेत है। अब तक तमाम पोलिंग बूथों से जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास का रिकॉर्ड मतों से जीतना तय है। जनता का एक एक वोट स्वर्गीय चंदन रामदास के क्षेत्रीय विकास में दिए योगदान के प्रति श्रद्धांजलि और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति विश्वास को लेकर ईवीएम में दर्ज हुआ है।


उन्होंने दावा करते हुए कहा,8 अगस्त का दिन बागेश्वर की जनता के लिए विकास का सूरज लेकर आएगा जिसकी रोशनी में क्षेत्रीय विकास को लेकर स्वर्गीय रामदास के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,कांग्रेस समेत विपक्ष ने चुनाव में मतदाताओं को झूठे आरोपों से दिग्भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन बागेश्वर ने विकास के मुद्दे पर सकारात्मक वोट दिया है।