उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 मई तक पहाड़ों पर बारिश और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की थी। इसके चलते मौसम विभाग ने लोगों ख़ासतौर पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। इस बारे में देहरादून क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया था कि हमने मौसम की स्थिति में बदलाव की भविष्यवाणी की थी कि सभी लोगो ख़ासतौर पर पर्यटक 25 मई तक सतर्क रहे राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तराखंड में सोमवार-मंगलवार को सुबह से लगातार बारिश के बाद ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया। जिसके बाद से केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था। जिसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ था। लेकिन आज यानि 25 मई को मौसम ठीक होने पर यात्रा दोबारा शुरू हो गई।
जिसके बाद से केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से तीर्थयात्रियों ने प्रस्थान किया। इसी के साथ केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी फिर से शुरू हो गई है। इससे पहले 24 मई को मौसम खराब होने के कारण अस्थायी तौर पर रोकी गयी हेली सेवाओं और कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को भी रूकने को कहा गया था।
दर्शनार्थियों-तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 मई शाम तक 318396 तीर्थयात्री पहुंचे
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम तक 320833 तीर्थयात्री पहुंचे
3-श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482 तीर्थयात्री पहुंचे
4-श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139899 तीर्थयात्री पहुंचे
•24 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 639229
• 24 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 330381
24 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 969610(नौ लाख उनसत्तर हजार हजार छ:सौ दस)
• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक-8350