
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर शाम खटीमा से अचानक दिल्ली पहुंचे है। दिल्ली में वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेगें। इसी के साथ धामी भाजपा के अन्य नेताओं से भी भेंट करेंगे। जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू है।

उत्तराखंड चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब मतगणना के लिए कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अचानक दिल्ली पहुंचने को को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। माना जा रहा हैं कि उत्तराखंड में पिछले दिनों चुनाव के बाद जिस तरह से भितरघात के आरोप लगे है। उससे केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं है। यही वजह भी हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड के पार्टी अध्यक्ष समेत कई नेताओं को दिल्ली तलब कर चुका है।
केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मतगणना से पहले एक बार फिर से दिल्ली तलब किया है। इस बारे में राजनीतिक जानकारों का मानना हैं कि पिछले दिनों जिस तरह से उत्तराखंड बीजेपी में भितरघात के आरोप लगे और इन आरोपों में सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम आया, तो साफ माना जा रहा है कि पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है।