Cloud Burst in Uttarkashi:-उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगों की मौत,50 से ज्यादा लापता,रेस्क्यू जारी,पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर ली जानकारी

0
14

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। जिसमें कई लोगों की मौत की खबर है साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे है। यह दुःख घटना मंगलवार सुबह खीर गंगा में बादल फटने के बाद हुआ है। जहां 34 सेकेंड में पहाड़ों से तेज रफ्तार में पानी के साथ आए मलबे ने गांव को जमींदोज कर दिया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि कई लोग लापता हैं। NDRF और SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी के साथ चल रहा है।

आपको बता दें कि गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने के विनाशकारी बाढ़ आई,जिसमें 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार,10 से 12 मजदूर इसमें दबे हो सकते हैं। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने धराली आपदा में चार लोगों की मौत होने की जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं।पहाड़ों से बहकर,उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जन-धन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने प्रभावितों को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

केंद्रीय गृह मंत्री राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का दिया आश्वासन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।

श्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना,SDRF,NDRF,जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री,वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here