उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। राज्य के कई हिस्सों से मौसम खराब होने की खबरें आ रही है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस बात की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों गरज के साथ भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई थी। इसकी परिणाम हैं कि देर रात पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास लगभग 1 बजे बादल फटने से भारी नुकसान की खबर आ रही है। बताया जा रहा हैं कि धारचूला के खोटीला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसी के साथ ग्वाल गांव एवं धारचूला मल्ली बाजार में घरों में पानी घुस गया है। जिसके बाद शासन-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बताया कि धारचूला में बादल फटने से लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन,एसडीआरएफ और पुलिस को हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया की शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने तल्ला खोतिला गांव और धारचूला बाजार में तबाही मचाई है। खोतिला गांव में नदी से सटे घरों में जलभराव हो गया और 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जिसके चलते लोगों की सतर्क रहने के लिए निरंतर सूचना दी जा रही है।
दूसरी तरफ गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां यात्रियों के फंसे होने की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन नैनीताल,बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
तुंगनाथ दर्शन के लिए गए एक श्रद्धालु मौत
रुद्रप्रयाग जिले में तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे दो श्रद्धालुओं की देर रात्रि अचानक से तबीयत खराब होने की खबर मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम रात के समय धाम पहुंची,लेकिनर तब तक एक श्रद्धालु की मौत हो चुकी थी। जबकि एक श्रद्धालु का ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने पर उसे नीचे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीआरएफ ने बताया की उन्हें देर रात को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग में श्री तुंगनाथ दर्शन हेतु गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है। जिसे वापिस नीचे लाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। इस सूचना के बाद पोस्ट अगस्त्यमुनि से SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम घनघोर अंधेरे एवं विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुँचा। जहाँ से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुँची। मौके पर देखा गया कि एक व्यक्ति जो ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया जहाँ उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर एक और युवक था जिसकी ठंड लगने व स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वही पर मृत्यु हो गयी थी।
धाम में अत्यधिक बरसात व मौसम की स्थिति खराब होने के कारण रात्रि में पीड़ित को लेकर नीचे आना संभव नहीं था। इस लिए मौसम के सामान्य होने पर एसडीआरएफ SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा इस व्यक्ति को सुबह नीचे लाया गया है।
बीमार व्यक्ति का नाम लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त है जो वृंदावन,मथुरा,उत्तर प्रदेश का निवासी है। मृतक व्यक्ति दिल्ली का बताया जा रहा है। जिसका नाम मनीष शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा,बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में हे.का. आशीष डिमरी,का.मनीष रौतेला,का.भूपेंद्र,का.अनुसूया प्रसाद और का. अमित नौटियाल शामिल थे।