कोटद्वार में आयोजित हुआ ‘उत्तराखंड कोली समाज जागृति मंच’ का सम्मेलन,समाज को नई दिशा देने को लेकर हुआ विचार-विमर्श

0
1121

कोटद्वार-भाभर में उत्तराखंड कोली समाज जागृति मंच(पंजी.) का  सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कोली समाज से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई और कोली समाज को एक जुट एक मुट कर भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

 सभा की अध्यक्षता मदन सिंह ग्राम,रतनपुर,कोटद्वार द्वारा की गई। उन्होंने उपस्थित कोली बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी का क्षण हैं की आज हमारे इस सम्मेलन में पूरे उत्तराखंड से बड़ी संख्या में आप सभी पधारे है। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर अपने समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने होंगे। ताकि हम अपने कोली समाज के लोगों को नयी दिशा दे सकें,उन्हें सामाजिक विचारधारा और सामाजिक संगठन में विशेष भागीदारी का अवसर प्रदान कर सकें।

इस सम्मेलन में कोटद्वार-भाभर की कोली जाति से सम्बंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिसके तहत कोटद्वार-भाभर के कोली परिवारों को अनुसूचित-जाति(शिल्पकार) आरक्षण का लाभ सुगमता से मिल सके। इस पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ कोली समाज में नशा-खोरी के उन्मूलन,समाज में व्यापत कुरीतियों एव कर्मकांड के उन्मूलन,शिक्षा का प्रचार-प्रसार एवं मेघावी बच्चों को छात्रवृत्ति तथा जागृति मंच की नवीन कोटद्वार कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की गई। सम्मेलन की सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सम्मेलन में 70 से अधिक कोली भाई-बहनों ने प्रतिभाग किया तथा 15 लोगो ने “उत्तराखण्ड कोली समाज जागृति मंच (पंजी.)” की सदस्यता ग्रहण की।

सभा के सफल आयोजन के लिए उत्तराखण्ड कोली समाज जागृति मंच के अध्यक्ष धर्मवीर कोली,ग्राम,क्व्ल्ली,पौड़ी, महा-सचिव पीताम्बर कोली, ग्राम,बालमणा,पौड़ी तथा सयुंक्त–सचिव हरीश चन्द्र,ग्राम,देवीधार,पौड़ी ने सभा के आयोजक डॉ.सबल सिंह,मान सिंह व क्षेत्र के समस्त कोली बन्धुओं का ह्रदय से आभार व्यक्त कियाI

कोटद्वार में आयोजित इस सम्मेलन में आयोजकों एवं संगठन की कार्यकारणी के अतरिक्त सोहन सिंह,ग्राम-सिंडी,हरेन्द्र कोहली,डॉ राकेश प्रसाद,ग्राम,धारकोट पौड़ी,दयाल सिंह, ग्राम,खमाणा,द्वारीखाल,कुवर सिंह,सुमन सिंह,दीपक सिंह एवं समाज के अन्य बुद्धिजीवियों ने भी प्रतिभाग कियाl