उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ राज्य में चुनाव लड़ी। लेकिन जनता को हकीकत समझाने में शायद हम नाकाम। फिर भी हम अपने संकल्पों को मन,कर्म,वचन से पूरा करते हुए आगे की लड़ाई लड़ेंगे।
चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि केंद्रीय आलाकमान अगर हार के कारणों को देखते हुए इस्तीफा मांगेगा तो मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
उन्होंने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों को हृदय की गहराईयों से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि हम सदन में सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के हित में आवाज बुलंद करेंगे। हम वास्तविक में वासुदेव कुटूम्बकम की बात कहते हैं। हमारी सोच और इरादे बुलंद हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस ने चार धाम चार काम का वादा किया था लेकिन जनता ने कांग्रेस के मुद्दों को स्वीकर नहीं किया।
उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता के जनादेश का कांग्रेस सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को मैं विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,उम्मीद है कि जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए चुने गए जनप्रतिनिधि राज्य के चौमुखी विकास के लिए काम करेंगे। कांग्रेस के सभी साथियों के परिश्रम को मेरा बारम्बार नमन,जिन प्रबुद्ध मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए, मैं सभी समर्थकों,मित्रों,शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ,जिन्होंने दिन- रात परिश्रम करके चुनाव में सहयोग किया है। लोकतंत्र में जनमत सर्वोपरि है उसका सम्मान करते हुए, क्षेत्र और प्रदेश हित के लिए हमारा संघर्ष सदैव जारी रहेगा।