उत्तराखंड में कुछ जरूरी छूट के साथ एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू,100% की क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी कार्यालय

0
1011

उत्तराखंड में सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके बाद राज्य में कोविड कर्फ्यू आज यानी 27 जुलाई सुबह 6 बजे से 3 अगस्त तक लागू हो गया है। इस दौरान सरकार ने उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए है। सरकार ने इस बार कुछ और जरूरी छूट भी दी हैं। 

कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाए जाने के बारे में सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य में कुछ जरूरी छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्त और बढ़ाया गया है
इस दौरान रात्रि कर्फ्यू को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए गए है। राज्य में सरकारी कार्यालय को शत-प्रतिशत क्षमता से साथ खुलने निर्णय लिया गया है। इसी के साथ सरकार ने स्पा शैलून खोलने का फैसला लिया है।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना गाइड लाइन के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन को मंजूरी दी गई है। लेकिन इसके लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स को भी भी खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी के सा कोरोना कर्फ्यू को लेकर बाकि के सभी निर्देश पूर्व की ही लागू रहेंगे।