Dehradun:-स्वर्गीय हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुई विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

0
24

देहरादून में स्वर्गीय हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। यह आयोजन स्वर्गीय हरबंस कपूर की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया,जो उत्तराखंड के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे थे।


इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने स्वर्गीय हरबंस कपूर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हरबंस कपूर जी 8 बार विधायक रहे और उनका योगदान न केवल उत्तराखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण था,बल्कि उन्होंने समाज सेवा और जनहित के कार्यों में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके द्वारा किए गए कार्यों का हमेशा अनुसरण किया जाएगा और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।
रक्तदान शिविर में कई नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है,बल्कि यह समाज में एकता और सहानुभूति का भी प्रतीक है।
ऋतु खण्डूडी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय श्री कपूर जी के शख्सियत का परिचय अनेक किस्सों कहानियों के माध्यम से बतायी। उन्होंने यह भी कहा की हरबंस कपूर जी के जीवन से हम सभी आज के राजनीतिज्ञों को प्रेरणा लेना चाहिए। वो अपने जनता के लिए समर्पण,निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा की वजह से हम सभी के लिए एक आदर्श बने रहेंगे।
इस मौके पर कैंट विधायक सविता हरबंस कपूर,अमित कपूर,अतुल कपूर,घनश्याम,मण्डल अध्यक्ष अंजू बिष्ट,संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here