Dehradun:-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

0
12

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि)ने प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि देश की प्रगति एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक,जिम्मेदार और सक्रिय मतदाता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं,बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व भी है। मतदान के माध्यम से नागरिक न केवल निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी योगदान देते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी सुनिश्चित की जा सकती है,जब प्रत्येक नागरिक मतदान के महत्व को समझते हुए उसमें सक्रिय सहभागिता निभाए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करें तथा राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here