
होली पर्व को लेकर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है जिसके चलते राजधानी देहरादून में चमोली रुद्रप्रयाग सहयोग संगठन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस समारोह में मोलियार ग्रुप ने समा बांध दिया।

उत्तराखंड के लोक कलाकार पूनम सती,विवेक नौटियाल,कृषना बगोट संग उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक गैरोला और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सतीश लखेड़ा भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई,जिसके साथ अन्य लोक कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
चमोली रुद्रप्रयाग जनपद के अलावा अन्य सामाजिक संगठन जुड़े तमाम वरिष्ठ लोगों का इस कार्यक्रम में मिलन हुआ। सभी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक गैरोला ने कहा कि पूर्व में रुद्रप्रयाग चमोली का हिस्सा हुआ करता था और वो उत्तराखंड का बहुत ही पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। जिसे देखते हुए ऐसे मिलन समारोह आयोजित करने से लोगों के बीच सामंजस्य बनता है।
इस मौके पर सचिव उत्तराखंड शासन दीपक गैरोला,सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,पूर्व निदेशक उद्यान डॉ.बीर सिंह नेगी,भाजपा प्रवक्ता सतीश लखेड़ा,राजकुमार पुरोहित,पूर्व दर्जा मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा,बीजेपी जिलाध्यक्ष चमोली गजपाल बर्थवाल,पत्रकार पुष्कर नेगी,हरीश चमोली,लक्ष्मण खत्री,भूपेश नेगी,नवीन देवली, दीपक कैंतुरा,रमेश बिष्ट,सुभाष रतूड़ी आदि चमोली रुद्रप्रयाग सहयोग संगठन द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।