उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक

0
886

उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी,निदेशक प्राथमिक,माध्यमिक एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रदेश विद्यालयी शिक्षा से संबंधित नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु विचार-विमर्श एवं विस्तृत चर्चा कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निम्नवत निर्देशित किया।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

– नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निदेशालय स्तर पर दायित्व निर्धारित किए जाए।

– आंगनवाड़ी के साथ-साथ प्री प्राइमरी के संचालन हेतु शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक संयुक्त टास्क फोर्स बनाया जाए।

– माध्यमिक विद्यालयों के अधीन स्कूल काम्प्लेक्स के गठन हेतु विद्यालयों का चिन्हीकरण किया जाए।

– कक्षा 6 से 8 तक नैतिक शिक्षा एवं राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के जीवन वृत्त को कहानी के रूप में सम्मिलित करने हेतु सहायक पुस्तकें विकसित की जाए।

– अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षण के लिए सीमैट द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाए।

– उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है, अतः राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में एनसीसी प्रारम्भ करने के लिए एनसीसी निदेशालय, भारत सरकार से सहयोग लिया जाए।

– राज्य के विद्यालयों के संचालन एवं विद्यालयों में मानकों के अनुपालन एवं फीस एक्ट के निर्धारण हेतु राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण (SSSA) की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

– सीआरपी और बीआरपी की पदस्थापना की कार्यवाही का प्रस्ताव तत्काल शासन के संज्ञानार्थ प्रस्तुत किया जाए।