उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का बयान,उत्तराखंड में 2022 में बीजेपी की सरकार बनने पर पुष्कर धामी ही होंगे मुख्यमंत्री

0
789

उत्तराखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी,आर पी सिंह दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देहरादून में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2022 में बीजेपी की सरकार बनने पर पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री होंगे।

उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी इस मौके पर कहा की हमारा राज्य का दो दिवसीय दौरा बेहद सार्थक रहा। उत्तराखंड की जनता का प्यार बीजेपी को 2022 में फिर मिलेगा। चुनाव जीतने के बाद राज्य की कमान फिर से युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में होगी।

उन्होंने चार धाम यात्र पर नैनीताल हाईकोर्ट के दिए गए निर्णय का  स्वागत किया। श्री जोशी ने कहा कि सरकार की मजबूत पैरवी के लिए मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने चार धाम यात्रा पर राजनीति की है। जबकि सच्चाई क्या है। यह सबके सामने है।

प्रह्लाद जोशी से जब पूछा गया कि कांग्रेस के बड़े नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे है? इस सवाल के जबाब पर श्री जोशी ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस के नेता बीजेपी जॉइन कर रहे है। कांग्रेस के पास 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट नहीं मिल रहे है।

उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए हर सम्भव मदद की है। राज्य में विकास की यात्रा ऐसे ही चलती रहेगी और हम 2022 में

इस अवसर पर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह,श्रीमती लॉकेट चटर्जी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक महामंत्री संग़ठन अजेय जी,  प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी,कुलदीप कुमार,सुरेश भट्ट सहित सभी विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे।