आस्थाः-भारी बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड पर आस्था भारी,केदारधाम में तपस्या में लीन हैं बाबा बर्फानी ललित महाराज

0
3910

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद अत्यधिक ठंड बढ़ गई है। इसी के साथ उत्तराखंड में चारो धामों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। बाबा केदार में अभी भी लगातार बर्फबारी जारी है, जिस कारण धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। इस बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दरबार में कई साधू तपस्या में लीन हैं। इन साधुओं में शामिल है साधु ललित महाराज जो बाबा के केदारधाम में बर्फबारी और कंपकपाती ठंड के बीच तपस्या में लीन हैं।

आपको बता दें कि साधु ललित महाराज पिछले कई वर्षों से बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद भी केदारनाथ में रहते हैं और यहां आवारा पशुओं की सेवा करते है। केदारनाथ मंदिर से लगभग 200 मीटर दूरी पर ललित महाराज का आश्रम है। जहां वह यात्रा के मौसम में हर दिन तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन करते हैं। यहां यात्रा शुरू होने से लेकर कपाट बंद होने तक लगातार भंडारा चलता रहता है।

बाबा केदार के भक्त ललित महाराज धाम में कुछ साधु-संतों के साथ सुबह और शाम मंदिर के आगे बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करने के साथ ही तपस्या करते है वर्ष भर साढ़े 11 हज़ार फीट की ऊंचाई में, केदारनाथ धाम में माइनस डिग्री तापमान की कडकडाती सर्दी में बाबा केदार का ध्यान करते हुए योगमुद्रा में समाधि की अवस्था मे रहते है।

इस समय लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ में छः से सात फीट तक बर्फ जम चुकी है। जिसके कारण यह चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी फिलहाल बंद है। लेकिन बाबा बर्फानी ललित महाराज की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। वह यहां मौजूद कुछ साधु-संतों के साथ बाबा केदार की आराधना कर रहे हैं।