उत्तराखंड के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया मुख्यमंत्री का चेहरा,बीजेपी ने कहा भव्य और दिव्य होगा सीएम का शपथ ग्रहण समारोह!

0
2031

देशभर में रंगों का त्योहार होली धूम धाम से मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार की होली खास है। क्योंकि उसे इस बार चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली हैं,और होली के बाद उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे इन राज्यों को बागडोर संभालेंगे। उत्तराखंड को छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश,गोवा और मणिपुर में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे लगभग तय है।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संस्पेश बरकार है। लेकिन अब माना जा रहा हैं कि 19 मार्च को देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी। जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक में पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक विदेश मंत्री मिनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी और 20 मार्च को नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं।

आपको बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लेकिन खटीमा से मुख्यमंत्री का चेहरा पुष्कर सिंह धामी अपना चुनाव हार गए। जिसके बाद से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के लिए नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। यही वजह भी हैं कि केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के निर्देश दिए है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों को भी जरुरी निर्देश दिए।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही हैं कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी या पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार से फिर से राज्य की बागडोर सौंप सकती है। लेकिन यह सब अब 19 या 20 मार्च को देहरादून में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा।

इस बीच पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक मे प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि समारोह मे समाज के सभी वर्गों की भागेदारी की जानी चाहिए। समाज में प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्रों मे समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करने वाले लोगो के बीच यह शपथ हो जिसका प्रदेश साक्षी बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाय।

इसमें मातृ शक्ति,बुद्धिजीवी और जन सरोकारो से जुड़े सभी वर्ग सम्मिलित हो। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।