
डोईवाला विधानसभा के धर्मूचक व सिमलास ग्रांट क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ₹1032.25 लाख की मारखम ग्रांट पेयजल योजना, ₹250.64 लाख की नागल बलन्दा वाला पेयजल योजना, ₹242.25 लाख की सिमलास ग्रांट व ₹162.87 लाख की नागल ज्वालापुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया इस।

अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर में नल और नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपए में व शहरी क्षेत्रों में ₹100 में पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की इन पेयजल योजनाओं में बड़े ट्यूबवेल लगेंगे जिससे दीर्घकालिक लाभ होंगे और आने वाले 30 वर्षों तक क्षेत्र में पेयजल की कमी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द संपूर्ण डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन होगा और प्रधानमंत्री मोदी जी का 2024 तक हर घर में नल और नल में जल का लक्ष्य पूर्ण होगा । उन्होंने कहा कि पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में भाजपा की धामी सरकार प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
पूर्व दर्जा धारी करण वोहरा व खेमचंद पाल ने समय से एकमुश्त गन्ना भुगतान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज,भाजपा नेता परमिंदर सिंह बाऊ,जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,जिला मंत्री मनीष नैथानी,मंडल महामंत्री ललित पंत,उत्तम रौथान,ग्राम प्रधान नेहा पाल सुमन ज्याला,प्रदीप नेगी,विक्रम सिंह नेगी,पवन कुमार लोधी सत्येंद्र चौधरी,मुकेश कुमार,कुसुम शर्मा, मंदीप बजाज दीपक रावत,पंकज शर्मा,विनोद विष्णु रौथान,गुरजीत सिंह लाडी,प्रताप सिंह,महेंद्र सिंह,अजेय रावत,बख्तावर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे