उत्तराखंड- चमोली में भूस्खलन से मकान पर गिरा पत्थर 4 लोगों की मौत

0
897

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली से बहुत ही दुखद खबर आ रही है। जहां थराली के पैनगढ़ गांव में शनिवार सुबह अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर एक मकान पर आकर गिर गया। इस भूस्खलन में 5 लोग दबे गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम जब तक लोगों की निकालती,तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

भूस्खलन की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ के  नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना के अनुसार,थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों में मलवा आने की सूचना मिली। जिसमें 3 से 4 लोगों के दबे होने की सूचना दी गई। जिसके बाद सेनानायक SDRF,मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई थी। इस भूस्खलन में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा हैं कि थराली पैनगढ़ गांव में भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था। जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसमें 5 लोग दबे हुए थे। एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।