हंस फाउंडेशन ने माताश्री मंगला जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात,राज्य को प्रदान किए डायलिसिस केन्द्र एवं सचल चिकित्सालय

0
1534

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी ने प्रदेश को 14 डायलिसिस केन्द्रों एवं 13 सचल चिकित्सालयों के तौर पर एक और बड़ी सौगात दी है। जो किडनी रोगियों के जीवन संरक्षण के लिए संजीवनी साबित होंगे।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,हंस फाउंडेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी ने मोहकमपुर देहरादून में द हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किए गए इन 14 डायलिसिस केन्द्रों एवं 13 सचल चिकित्सालयों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला जी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि माता मंगला जी और श्री भोले जी महाराज ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए लिए समर्पित किया है। उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में उनके द्वारा जन सेवा के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

माता मंगला जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हंस फाउण्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी गई है। इसके लिए उन्होंने श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने हंस फाउण्डेशन के माध्यम से अनेक सेवा के कार्य किये। स्वास्थ्य सुविधाओं एवं खाद्यान्न वितरण कर जन सेवा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने माता मंगला जी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला ने उत्तराखण्ड के लिए समय-समय पर अनेक सौगात दी हैं। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने डायलिसिस केन्द्रों एवं सचल चिकित्सालयों की बड़ी सौगात दी है। 12 दूरस्थ डिग्री कॉलेजों के लिए भी उन्होंने एक लाख किताबें दी हैं।

मुझे जितना भी समय मिले,मैं जन सेवा कर सकूं- माताश्री मंगला जी

अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश-विदेश के मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए,माताश्री मंगला जी ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई संदेश बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं| मैं बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं, और आशा करती हूं कि आपका इसी तरह स्नेह,सहयोग,मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा|

माता मंगला जी ने कहा, मेरी भगवान से प्रार्थना है कि मुझे जितना भी समय मिले, मैं जन सेवा कर सकूं। जन समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक आदमी की मदद भी करता है तो यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। जिन बच्चों की आज हम सेवा कर रहे हैं, कल वे अपने पैरो पर खड़े होंगे। यह आत्म सन्तुष्टि का भाव है।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की द हंस फाउंडेशन आई केयर हॉस्पिटल हरिद्वार और द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल पौड़ी गढ़वाल की ही तरह द हंस फाउंडेशन डायलिसिस सेंटर भी ग़रीब एवं वंचित समुदाय के लिए संजीवनी का काम करेंगे। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के क्रम में हम किडनी मरीजों के लिए राज्य में बेहतर से बेहतर निःशुल्क सेवाएं देने का प्रायस करेंगे।

आप सभी जानते हैं कि हंस फाउंडेशन पिछले 12 वर्षों से देश के 27 राज्यों में स्वास्थ्य शिक्षा,दिव्यंगता,रोजगार,पलायन,पेयजल, कृषक कल्याण,समाज कल्याण,महिला सशक्तिकरण,ग्रामीण विकास,बाल विकास व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में जो सेवाएं देने के लिए साथ-साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने लिए निरंतर प्रयासरत है।

कोरोना संक्रमण के इस दौर में हंस फाउंडेशन ने कोरोना से लड़ने के लिए जो सेवाएं प्रदान की है,वह सब आपके सामने है। ऑपरेशन नमस्ते और सेवा भी सम्मान भी जैसे अभियानों के माध्यम से फाउंडेशन लगातार गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं,जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और वह तमाम चीजें उपलब्ध करवा रही है। जिससे कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके।

उत्तराखंड के सामुदायिक स्वास्थ केद्रों,पुलिस-प्रशासन,स्कूल-कॉलेज,आम जन समूह के माध्यम से पहाड़ के दूर्गम क्षेत्रों,फिर चाहे वह देश का अंतिम गांव माणा हो या उत्तराखंड के अंतिम छोर पर बसा गांव डंगी तक हंस फाउंडेशन ने सेवा भी सम्मान भी की परिकल्पना के साथ इन क्षेत्रों तक स्वास्थ्य और जीवन-यापन से जुड़ी वह हर सेवा पहुंचाई जो तत्काल आवश्यक थी। हम शासन-प्रशासन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उन सभी सेवकों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते है,जो इन सेवाओं में निरंतर हमारे साथ जुड़े रहे और जुड़े है।

इस मौके पर माता मंगला जी अपने जन्मदीन पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों,पत्राकरों,शासन-प्रशासन के गणमान्य लोगों का श्री भोले जी महाराज एवं अपनी तरफ से अभिनंदन किया। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, हंस फाउण्डेशन के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।