Uttarakhand:-उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो की जंतर-मंतर दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय

0
496

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो की जंतर मंतर दिल्ली में एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया कि 3 जनवरी 2017 का जिओ के आधार पर जिन लोगों की वेरिफिकेशन लिए गए है। उन लोगों की वेरिफिकेशन की जाए तथा सभी राज्य आंदोलनकारी को चिन्हीकरण किया जाए,जिनके प्रकरण जिलों में पड़े हुए हैं।

जिन राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया गया,जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता,सदस्य ए.आई.सी.सी द्वारा जंतर-मंतर के आंदोलन स्थल के बारे में एक वीडियो में कहा की वहां के काले कारनामों का वह खुलासा करेंगी सभी ने कड़े शब्दों में उनके इस बयान की निंदा की है इसे शर्मनाक करार दिया है।

उन्होंने एक स्वर में कहा की इस संबंध में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मुलाकात कर उस उत्तराखंड विरोधी मानसिकता के पदाधिकारी को सभी पदों से बर्खास्त कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कहा जायेगा।

इसके साथ ही खुशहाल सिंह बिष्ट,देव सिंह रावत,अनिल पत,मनमोहन सिंह ने 6 साल तक यहां टेंट में रहने वाले प्रमुख चिन्हित राज्य आंदोलनकारी साथी राजेंद्र शाह के बारे आंदोलन स्थल से जोड़कर दिए बयान की भी कड़ी आलोचना कर माफी मांगने को कहा है। आंदोलनकारियो ने एक स्वर में कहा की इस तरह के घटिया बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बैठक में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शिव सिंह रावत ने कहा राजेंद्र शाह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना घर बार छोड़कर कड़ी सर्दी भीषण गर्मी और भारी बरसात में भी सभी साथियों के साथ राज्य बनने तक 6 साल आंदोलन स्थल पर डटे रहे इस मौके पर बैठक सभी संगठनों के पद अधिकारियों ने चेतावनी दी की अगर समय रहते हुए। इस प्रकरण पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी आंदोलनकारी आंदोलन के लिए संघर्ष करेंगे जिम्मेदारी पार्टी की होगी है।

राज्य आंदोलनकारी देव सिंह रावत,मनमोहन सिंह,कुशाल सिंह बिष्ट,अनिल पत,दाताराम चमोली,देकर सिंह,रामेश्वर गोस्वामी,पंचम सिंह रावत,पदम सिंह बिष्ट,राजेंद्र सिंह चौहान,लीलाधर मिश्रा,जगदीश कुकरेती,शिव सिंह रावत,रणवीर सिंह पुंडीर,देवेंद्र पत,जगदीश सिंह रावत,राम सिंह सभी राज्य आंदोलनकारी बैठक में मौजूद थे।