
वी.एस.एस.डी कालेज,कानपुर में एम.पी.एएड के छात्रों के लिये एकल व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.प्रवीण कटियार,डायरेक्टर हेल्थ साइंस,छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने “मेन्टल हेल्थ वेल बिइंग”विषय पर छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो बिपिन चन्द्र कौशिक ने किया,उन्होंने वक्ता का स्वागत व कालेज के इतिहास एवं उपलब्धि के विषय में जानकारी दी। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष डा.विपेन्द्र सिंह परमार ने किया।
इस अवसर पर एम पी एड,बी पी एड के छात्रों,नैक को आर्डिनेटर प्रो नीरू टंडन,उप प्राचार्य डा.मंजूलता द्वीवेदी,आई क्यू ए सी डायरेक्टर प्रो.नन्दलाल,डायरेक्टर डा.अंशू सिंह,डा.अनिल द्विवेदी, डा.महेश चन्द्र झा,डा.पंकज सिंह चन्देल,डा.शशि रानी पाल,डा. देवेश शुक्ल,डा.राहुल त्रिवेदी,डा.राघवेंद्र सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन विभागीय को आर्डिनेटर डा.अमिताभ तिवारी जी ने किया।