बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से यानि आज से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। हेली सेवा संचालित करने के लिए डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। जिसके बाद से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। इसी के साथ केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार से केदारनाथ जी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है। जिसके तह्त केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी,फाटा और सिरसी हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन शुरू हो गया है। इसके लिए इन तीनों हेलीपैड पर सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी।
बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क,सैनिटाइजर और तमाम दूसरे कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। हेली सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों को भी पंजीकरण कर ई-पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी यात्री के न पहुंचने पर अन्य पंजीकृत यात्रियों को पास जारी किए जाएं।
हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग के लिए https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट की जारी की गई है। जिसके माध्यम से श्रद्धालु केदारनाथ जाने के लिए बुकिंग कर सकते है।
केदारनाथ धाम के दर्शन हेल सेवी से करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा का आने-जाने का किराया इस तरह से है। सिरसी से केदारनाथ-4680,गुप्तकाशी से केदारनाथ-7750 और फाटा से केदारनाथ- 4720 रूपये।