
उत्तराखंड स्थित है विश्व प्रसिद्ध चारधाम में प्रमुख केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में अब कोई भी व्यक्ति रील्स और वीडियो नहीं बना पाएगा। ऐसे करने वाले लोगों के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इस संबंध में बद्री-केदार मंदिर समिति ने पुलिस से मांग की है कि अब अगर कोई भी व्यक्ति केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर में वीडियो बनाता पाया गया,तो उसके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच कुछ श्रद्धालुओं के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए थे। जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया था। जिसकी पहचान व्लॉगर विशाखा के तौर पर हुई। जिसने केदारनाथ मंदिर में अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने का वीडियो वायरल किया था। यह मामल अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसके बाद केदारनाथ मंदिर से ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसमें पति अपनी पत्नी की मांग भरता है। पत्नी ने इसके बाद पति के पैर छुती है।
इन दोनों वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई। जिसके बाद बद्री-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम पुलिस को पत्र लिखकर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और यूट्यूब शॉट्स वीडियो इंस्टाग्राम रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा घटना दोबारा ना हो।
बद्री-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि केदारनाथ मंदिर में यूट्यूब पर रील बनाई जाती है। जिस कारण यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जो बहुत ही चिंता जनक है। इस लिए हम पुलिस से निवेदन करते है कि केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम आने वाले ऐसे श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखी जाए। जो इस तरह की रील्स बना रहे है।
इस मामले को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि अगर कोई भी ऐसी घटना होती है या फिर कोई भी व्यक्ति धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है तो उसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए हम चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करना चाहेंगे की यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें,जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को किसी भी तरह की ठेस पहुंचे।