शिक्षा प्रेरकों को योग्यतानुसार सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांग को लेकर एससीएसटी उपाध्यक्ष मकान लाल ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से की मुलाकात

0
1431

शिक्षा प्रेरकों को योग्यतानुसार सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांग को लेकर एससीएसटी उपाध्यक्ष मकान लाल ने श्रम मंत्री डा हरक सिंह रावत एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ज्ञापन देकर इनकी मांगों से अवगत कराया।

मकान लाल बेसरियाल एवं सकल चन्द्र आर्य के नेतृत्व में उत्तराखण्ड प्रेरक संगठन के मांगो को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत से मुलाक़ात कर प्रेरकों का मांग पत्र दिया।            इस मौके पर श्री बेसरियाल ने कहा श्री प्रीतम एवं हरक सिंह रावत ने हमारी मांग पर सकारात्मक संकेत दिए है। साथ ही आश्वस्त किया हैं कि कि प्रेरकों को उनके काम को हक दिया जाएगा।

मकान लाल बेसरियाल एवं सकल चन्द्र आर्य ने बताया कि हमने मंत्री जी मांग पत्र देकर स्पष्ट किया हैं कि उत्ताखण्ड में हमारे 5100 सौ प्रेरकों की सेवाएं को देखते हुए। इन्हें वन विभाग में समायोजित कर आठ हजार मानदेय दिया जाए। जिस पर डाक्टर हरक सिंह रावत ने हमें आश्वस्त किया हैं कि इन मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।

मकान लाल ने शिक्षा प्रेरकों की मांगों के लेकर कहा के अब घर बैठने का समय नहीं है। प्रदेश कार्यकारणी से निवेदन है कि आप लोग घर पर मत बैठे,बल्कि अपनी मांगों को जोरदार तरीके से शासन-प्रसाशन के सामने रखें। ताकि इसके सुफल परिणाम सबके लिए जल्द से जल्द आ सकें। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमें पूरी तरह से समर्पित होना होगा। तभी इसका परिणाम आ सकता है। हमने अपनी तरह से इसकी पहल की है। इस लिए आप सब को अब आगे आना होगा।