कोटद्वार-श्री सिद्धबली महोत्सव में पहुंचे माताश्री मंगला जी-भोले जी महाराज,गढ़वाली भजन संध्या का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

0
1313

कोटद्वार में आयोजित श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज एवं माताश्री मंगला ने सिद्धबली बाबा के दर्शन कर महोत्सव में आयोजित गढ़वाली भजन संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने सिद्धबली बाबा से सभी के जीवन में सुख-शांति-संतुष्टि के लिए प्रार्थना की।

श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। इस अवसर पर माताश्री मंगला जी ने महोत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों,भक्तों और लोक संस्कृतिकर्मियों का अभिवादन करते हुए कहा की सिद्धबली की यह भूमि सिद्धों की भूमि है। इस तपस्थली में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है,उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। सिद्धबली बाबा का आशीष सभी को मिलता है।

माता मंगला जी ने कहा कि हमने सिद्धबली बाबा के दरबार में सतपुली में अस्पताल खोलने का प्रण लिया था। आज बाबा के आशीर्वाद से सतपुली में 400 करोड़ रुपये में बना सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा है। इसमें निश्चित तौर हमें बाबा का आशीष मिला,उन्हीं के आशीष से आज हम सेवा के पथ पर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि परोपकार की सेवा करके सुख की अनुभूति होती है। इसी अनूभूति के साथ मैं कहना चाहूंगी कि हंस फाउंडेशन को कभी भी किसी भी समय जो भी जरूरतमंद याद करेगा, हंस फाउंडेशन के उसकी सेवा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा नज़र आएगा।

माताश्री मंगला जी ने कहा हंस फाउंडेशन देश के 27 राज्यों में स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर तमाम दूसरी सेवाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहा है। हमारा प्रयास हैं कि हमारी सेवाएं हर उस व्यक्ति तक पहुंचे,जो वास्तव में बहुत जरूरतमंद है। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की,हम बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में अपने सेवा कार्यों का विस्तार करने जा रहे है।

उन्होंने कहा की हमने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पिछले दिनों 14 डायलिसिस केंद्रों और 13 सचल चिकित्सालयों की सौगात दी है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के दौर में हर जरूरी सेवाओं को पहाड़ के दूरगामी क्षेत्रों तक पहुंचाया है। माता मंगली जी ने कहा कि बीते दिनों राज्य में आई आपदा ने उत्तराखंड को भारी नुकसान पहुंचाया। राज्य इस आपदा से जल्द से जल्द उभर सके,इसके लिए हमने प्रभावितों की मदद और राहत कार्यों लिए पांच करोड़ रूपये का सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने समाज सेवा के लिए व्यवसायी चांद मौला और गौरव भाटिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत माता मंदिर हरिद्वार के महंत ललिता गिरीजी महाराज,सिद्धबली मंदिर के महंत एवं लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत,महोत्सव संयोजक उद्योगपति अनिल कंसल,मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी,महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल,महासचिव विवेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे।

आपको बता दें इस बार मंदिर समिति की ओर से सिद्धबली महोत्सव की शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली गई,जिसमें 16 फीट ऊंचा और 18 फीट लंबा राम मंदिर,सिद्धबाबा का डोला,हनुमान की झांकी,गणपति की झांकी,गंगा अवतरण की झांकी,चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित गढ़वाली भजन संध्या में गायक अमित सागर के जागरों और गायिका अनुराधा निराला के भजनों की धूम रही।