विधायक संजीव आर्या ने किया जैना-चन्द्रकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ

0
815

नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने जैना-चन्द्रकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। श्री आर्या ने  गरमपानी व बेतालघाट मंडल में गरमपानी,धारी,खैरनी में कोरोना राहत सामग्री व सुरक्षा किट वितरित करने के बाद आजादी के बाद से आज तक मोटर मार्ग से अपेक्षित जैना-चन्द्रकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया।

आपको बता दें कि चन्द्रकोट के ग्रामीणों की वर्षो से मोटर मार्ग की मांग चली आ रही थी। जिस पर विधायक संजीव आर्या ने 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था कि अगर उन्हें विधानसभा नैनीताल के प्रतिनिधित्व का मौका मिला तो वह अवश्य यथासंभव चन्द्रकोट को मोटर मार्ग से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मोटर मार्ग की स्वीकृति के बाद विधायक संजीव आर्या ने नारियल तोड़ व रिबन काटकर मार्ग का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और आभार पत्र पढ़कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री पी सी गोरखा, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, प्रधान दीपा देवी, सदस्य क्षेत्र पंचायत धीरज मेहरा,उपाध्यक्ष सीमा तिवारी, मंत्री शानू डौर्बी,महेन्द्र जैड़ा,एन के आर्या, प्रदीप पन्त,मंजू पन्त,सुरेश जोशी,के.एस जलाल,एस लाल आदि उपस्थित थे।