
उत्तराखंड कला,नाट्य,संगीत और फिल्म जगत के दिवंगत कलाकार घनानन्द,सुपर हिट फिल्म घरजवै के खलनायक भीमसिंह रावत (चतुरु)और लोक गायक जगदीश बकरोला को रविवार को मुंबई के उपनगर ठाणे में उत्तराखंड समाज ने भावभीनी श्रद्धांजिल अर्पित की। इस मौके पर मुम्बई उत्तराखंड कलाकर संघ एवं सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उत्तराखंड गीत संगीत और अभिनय में उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता ज्योति राठौर ने तीनों दिवंगत कलाकारों के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। वहीं भाजपा उत्तराखंड सेल मुंबई का अध्यक्ष महेंद्र गोसाईं ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा उस दौर के महान गायको के गीतों को नए दौर के गायकों को फिर से लोगों तक पहुंचना चाहिए,ताकि उत्तराखंड की लोक संस्कृति में हमारे गायकों का योगदान आने वाली पीढ़ी भी जानती रहे।

इस अवसर पर समाज सेवी चामू सिंह राणा,महावीर पैन्यूली,बलवीर सिंह रावत,एडवोकेट दरम्यान सिंह बिष्ट,केशर सिंह बिष्ट,सुशीला देवी कानपुड़िया,मीना नेगी,सुशील कुमार जोशी, सुरेश काला,दया सागर धस्माना,मोहनसिंह सजवाण,सुरेंद्र भंडारी,भाजपा भांडुप,राकेश खनक्रियाल,प्रवीण ठाकुर,पूरण चिलवाल,गजेन्द्र रावत,दीपक भट्ट,प्रवीण जोशी,प्रियांशी जोशी, दयाल भट्ट,मंगल सिंह,गोविंद आर्य आदि मौजूद रहे।