नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने फ़्रंटलाइन वर्करों को प्रदान की सुरक्षा किट

0
919

नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने फ़्रंटलाइन वर्करों के कार्य को कोरोना काल में सराहनीय बताया ओर कहा कि वे अपनी व परिवार की चिन्ता के बग़ैर नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। सरकार का दायित्व भी है कि उनकी चिंता सरकार करे। उनका यह छोटा सा प्रयास रहा है कि आँगनबाड़ी व आशा कार्यकर्तिया तथा उनका परिवार स्वस्थ व सुरक्षित रहे, इसी क्रम में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को जीवन सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

विधायक संजीव आर्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट और आंगनवाड़ी केंद्र बेतालघाट में कोरोना बचाव किट भेजी गयी जो आशा कार्यकर्तियों, सहायिकावों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो को वितरित की गई। राज्यमंत्री पी.सी. गोरखा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में आशा कार्यकर्तियो को कोरोना बचाव किट वितरित किये।

आशा कार्यकर्तियों द्वारा मानदेय व अन्य समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री पी सी गोरखा को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिस पर श्री गोरखा ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व आशा सुपरवाईजरों के साथ एक हफ्ते के अन्दर संयुक्त बैठक कर समस्याओं के  समाधान करने का आश्वासन दिया।

राज्य मंत्री ने आँगनबाड़ी केंद्र बेतालघाट पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं को विधायक संजीव आर्या द्वारा भेजी गई कोरोना बचाव किट वितरित की गयी। विधायक संजीव आर्या ने श्री गोरखा के फोन पर टेलिफोनिक संदेश प्रसारित कर आंगनबाड़ी वर्करस को सम्बोधित किया और फ्रंट लाईन वर्करस की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विधायक संजीव आर्य का आभार व्यक्त किया गया ।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डी.के.सुयाल, चिकित्सा प्रभारी अवनीश कुमार, चिकित्सा अधिकारी रतनदीप, प्रधान भुवन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह जलाल, प्रधान प्रतिनिधि शेखर चन्द्र फुलारा, के एस जलाल, भैरव दत्त सत्यवली जी आदि उपस्थित थे।