National:-राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का बयान कहा-मालेगांव विस्फोट फैसला,भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी गढ़ने वालों पर तमाचा

0
10

भाजपा ने मालेगांव विस्फोट पर न्यायालय के निर्णय को भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी गढ़ने वालों के मुंह पर तमाचा बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सभी आरोपियों को देशभक्त बताते हुए निर्दोष सिद्ध होने को ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव अभिव्यक्ति कहा। कांग्रेस को सनातन धर्म के खिलाफ किए अपने इस पाप के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी होगी।

  • सनातन धर्म के खिलाफ पाप के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी होगी।
  • देशभक्तों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’की सजीव अभिव्यक्ति।

मीडिया को दी प्रतिक्रिया में उन्होंने,17 वर्ष की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आए इस निर्णय पर खुशी और संतोष व्यक्त किया है। कहा,एक बार पुनः न्यायालय के माध्यम से साबित हुआ है कि भगवा आतंकवाद संभव नहीं और हिन्दू कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता। 2008 में मालेगांव विस्फोट के बाद,सनातन धर्म के हजारों वर्षों के गौरवमई इतिहास पर दाग लगाने की जो कोशिश की गई थी। उसका इस ऐतिहासिक निर्णय से पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। सैकड़ो करोड़ सनातनियों अकाट्य विश्वास पर न्याय की मुहर है यह फैसला।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,ये उन सनातन,आस्थावानों,संतों और राष्ट्रसेवकों के मान-सम्मान की पुनर्स्थापना करने वाला है,जिनकी छवि को “भगवा आतंकवाद”जैसी झूठी थ्योरी के माध्यम से काँग्रेस द्वारा कलंकित करने का षड्यंत्र रचा गया था। यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी,न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में,मालेगांव विस्फोट की आड़ में महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने 2009लोकसभा चुनाव जीतने और हिंदुओं को बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र रचा था। जिसके तहत असली दोषियों को पकड़ने के बजाय निर्दोष हिंदुओं को निशाना बनाकर उन पर झूठे आरोप लगाए। उन्हें जबरन अपराध स्वीकार करवाने का प्रयास किया गया था,ताकि हजारों सालों के गौरशाली सनातनी इतिहास पर दाग लगाया जाए।

उन्होंने कांग्रेस से अपने इस शर्मनाक अपराध को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने और पूरे देश से माफी मांगनी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here