
नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रज्ञा आर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाट्य पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसी के साथ पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसे सम्मान के लिए माह मई में नाटक मांगे गए। जिसके बाद प्राप्त नाटकों को अलग-अलग समितियों को भेजा गया। जिसके बाद समितियों द्वारा तीन नाटकों पर अंतिम निर्णय लिया गया।

जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिए कथाकार एवं उपन्यासकार और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं संवर्द्धन के लिए निरंतर हिंदी सेवक के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉ.हरि सुमन बिष्ट के नाटक “पुतले” प्रथम पुरस्कार के लिया चुना गया। जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः जागेश्वर और डॉ सतीश कालेश्वरी के नाटक रहे।
नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य आयोजन में इन साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें सम्मानित धनराशि 21000 इक्कीस हजार रुपए ,अंगवस्त्र और शील्ड प्रदान किए गए।

इस मौके पर साहित्यकार डॉ.हरि सुमन बिष्ट प्रज्ञा आर्ट्स ग्रुप की अध्यक्ष एवं पुरस्कार निर्णय समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निर्णायक समिति के सदस्यों में रंगकर्मी एवं निदेशक हेम पंत,पत्रकार एवं डायरेक्टर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सुनील नेगी तथा साहित्यकार रमेश घिल्डियाल उपस्थित थे। साथ ही आयोजन में गणमान्य व्यक्ति,लेखक,रंगकर्मी,कवि एवं पत्रकार उपस्थिति थे।