
भारत विकास परिषद,पूर्वी प्रान्त,दिल्ली के तत्वावधान में सेवा,सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण की भावना को आगे बढ़ाते हुए जैन कन्या मिडिल स्कूल,कैलाश नगर,दिल्ली में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को कपड़े के थैले,कॉपी एवं पेंसिल भी भेंट की गईं,ताकि प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंदर सिंह लवली,विधायक गांधी नगर एवं चेयरमैन,यमुनापार विकास बोर्ड रहे। अपने संबोधन में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों,शिक्षा,आधारभूत सुविधाओं और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों और बच्चों के लिए ऐसे सेवा कार्यक्रम विकास की मूल भावना को मजबूत करते हैं।
विधायक अरविंदर सिंह लवली ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विपुल जैन की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण और सेवा भाव के कारण यह कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित,सार्थक और प्रेरणादायक बन सका।
भारत विकास परिषद, पूर्वी प्रान्त,दिल्ली ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाजसेवा केवल सहायता तक सीमित नहीं है,बल्कि आने वाली पीढ़ी को संवेदनशील,शिक्षित और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना भी उतना ही आवश्यक है।
परिषद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले विद्यालय प्रबंधन,कार्यकर्ताओं एवं सभी सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

















