
हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से शिष्टाचार भेंट की।भेंट के दौरान उत्तराखंड में रेलवे से जुड़ी विकासपरक योजनाओं एवं आगामी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद श्री रावत ने प्रदेश के पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रेल संपर्क को सुदृढ़ करने,रेल पर्यटन को बढ़ावा देने,तथा देवभूमि के तीर्थस्थलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में विशेष पहल पर बल दिया।

भेंट के दौरान सांसद रावत ने लक्सर,रुड़की और देहरादून क्षेत्र की रेल सेवाओं से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने सभी विषयों को प्राथमिकता के साथ समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सांसद श्री रावत ने देवभूमि उत्तराखंड की मातृशक्ति द्वारा अपने परिश्रम,कौशल और सृजन से निर्मित “Himalayan Threads”ब्रांड के हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पाद भी केंद्रीय मंत्री को भेंट किए।स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार ये उत्पाद ‘वोकल फॉर लोकल’की भावना,‘नारी शक्ति’के स्वाभिमान और ‘आत्मनिर्भर भारत’के संकल्प की सशक्त प्रतीक हैं।
सांसद श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेल आज आधुनिकता,सुरक्षा और यात्री-सुविधा का वैश्विक उदाहरण बन रही है। रेलवे केवल परिवहन का माध्यम नहीं,बल्कि यह विकास,विश्वास और अवसरों की नई पटरी बिछा रही है।
सांसद श्री रावत आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘विकसित भारत 2047’के दृष्टिकोण को साकार करने में रेल जैसी बुनियादी अवसंरचनाएँ और स्थानीय स्वदेशी उद्यमिता दोनों का सामंजस्य अत्यंत आवश्यक है। जब रेल की रफ्तार और नारी शक्ति का स्वाभिमान साथ चलते हैं,तब आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार होता है।















