New Delhi:-सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं व विकास संभावनाओं पर सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने की सीमा जागरण मंच,दिल्ली प्रांत के पदाधिकारियों साथ चर्चा

0
5

हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीमा जागरण मंच,दिल्ली प्रांत की टोली ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीमांत क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं,सुरक्षा संबंधी चुनौतियों तथा सीमांत विकास की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

सांसद श्री रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास,वहाँ के नागरिकों की जीवन-गुणवत्ता सुधारने,उनकी समस्याओं को दूर करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने,दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा।

इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी,प्रो.दीप नारायण पाण्डेय प्रदेश महामंत्री,दिल्ली,विनय भुसारी सम्पर्क टोली,डॉ.एस.जयशंकर,संजय शर्मा,सह प्रांत संपर्क प्रमुख,आज़ाद सिंह भारद्वाज,संपर्क प्रमुख,दिल्ली प्रांत,डॉ.गीता पाराशर संपर्क टोली सदस्य आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here