
हंस कल्चर सेंटर द्वारा भोले महाराज के जन्म उत्सव पर गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बापूग्राम में निर्धन छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित की गई। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत,समाजसेवी राजेश भट्ट व हरेंद्र सिंह असवाल ने विद्यालय पहुंचकर यह सामग्री प्रदान की।

इस अवसर पर डीबीपीएस रावत ने कहा कि हंस कल्चर सेंटर श्रीभोले महाराज के जन्म-उत्सव पर नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में निर्धन छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व नोटबुक्स वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हंस कल्चर की यह मुहिम शिक्षा के क्षेत्र में उनके सेवा व समर्पण भाव को दर्शाती है। इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बतलाया व कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर बच्चा तिरंगा फहराने की राष्ट्रव्यापी मुहिम से जुड़े व अपने-अपने घर में तिरंगा जरूर फहराएं।
प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व नोटबुक्स वितरित करने के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया व बताया कि विद्यालय में लगभग 500 विद्यार्थियों को यह सामग्री वितरित की गई है। इस मौक अवसर पर पोखरियाल,प्रवेश,प्रवीण अंथवाल एवं मुकेश आदि उपस्थित रहे।