समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशानुसार मंगलवार को विकासखंड बेतालघाट में स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय बहुद्देशीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वतःरोजगार से सम्बन्धित 150 फार्मों का वितरण किया गया तथा 35 फॉर्म मौके पर ही बैंक को भेजने हेतु भरे गए।
इस के साथ दुकान निर्माण से संबंधित 03 ऋण फॉर्म भी मौके पर ही भरे गए। साथ ही समाज कल्याण विभाग से आए विभिन्न अधिकारियों ने क्षेत्र से आए प्रत्यक व्यक्ति को योजना से सम्बन्धित जानकारी दी और वृद्धावस्था,विधवा पेंशन,किसान पेंशन से सम्बन्धित समस्या को भी हल किया गया।
शिविर में क्षेत्र पंचायत सदस्य घोरिया हल्सो नवीन चन्द्र,खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय,सहायक समाज कल्यण अधिकारी नवीन रावत, प्रबन्धक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक पवन कनवाल,प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा अविनाश नगरकोटी, ग्राम प्रधान बसगांव प्रेम आर्या,प्रधान पटोड़ी कैलाश पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी एन के शर्मा,बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम के बलबीर सिंह,वीरेंद्र सिंह,राहुल आर्य तथा दीप रिखाड़ी शिविर में उपस्थित रहे।