Parliament Security Breach:-संसद के अंदर सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का सड़क से सदन तक हंगामा,भाजपा ने कहा घुसपैठ के षड्यंत्र पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण

0
365

13 दिसंबर को संसद भवन के अंदर सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। विपक्षी दल सड़क से सदन तक इस मामले में सरकार को घेरने में लगे है। विपक्षी दल गृहमंत्री अमित शाह के बयान और आरोपियों के पास जारी करने के वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।


इस बीच संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले में फरार चल रहे छठवें आरोपी ललित झा ने दिल्ली के एक थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो ललित झा ही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। जो अब स्पेशल सेल की गिरफ्त है।
संसद में घुसपैठ को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे पर भाजपा ने संसद में घुसपैठ की साजिश पर विपक्ष की बयानबाजियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जांच से पहले ही,संसद हमले में शहीदों की बरसी पर किए इस दुस्साहस का राजनैतिक लाभ लेने से सबको बचना चाहिए।
मीडिया के लिए जारी प्रतिक्रिया में श्री भट्ट ने राजनैतिक उद्देश्य के लिए संसद में की गई इस घुसपैठ की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने विपक्ष द्वारा युवाओं का आक्रोश बताए जाने पर पलटवार किया कि यह उन्हें बरगला एवं भड़काकर राजनैतिक ऐजेंडे का हिस्सा बनाने की साजिश है। जो कुछ घटनाक्रम संसद हमले में शहादत की बरसी पर हुआ उसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश आरोपी पकड़े जा चुके हैं और शीघ्र ही इस देशद्रोही कृत्य के षड्यंत्र का खुलासा भी हो जाएगा। अब तक सामने आए चेहरों को देखकर लगता है कि इनका मकसद हंगामा कर,विकसित दिशा में बढ़ रहे भारत की छवि को खराब करना है।
श्री भट्ट ने कहा कि हमारी जांच एजेंसियां शीघ्र इस षड्यंत्र से पर्दा उठाकर असल गुनाहगारों को सामने ले आएगी,लेकिन तब तक राजनैतिक दलों को इस गंभीर प्रकरण में जिम्मेदारी से अपनी बात रखनी चाहिए। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो रहा है और कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष तात्कालिक राजनैतिक लाभ के लिए गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। कोई उन्हें भटके हुए युवा बताकर तो कोई उन्हे युवाओं का आक्रोश बताकर,इस दुस्साहस को मोदी विरोध में हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष के बयानों को देखकर लगता है कि उन्हें संसद की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नही है,बल्कि उनको चिंता है कि कैसे देश में भ्रम फैलाकर अधिक से अधिक समय मीडिया चर्चा में बना जा सके। इसके अलावा कैसे दुनिया में विकसित व सुरक्षित भारत की छवि पर चोट पहुंचाई जाए।
श्री भट्ट ने विश्वास जताया कि हमारी सुरक्षा ऐजेंसियां अतिशीघ्र इस षड्यंत्र के देशद्रोहियों को सबक सिखाएगी और जनता इसका राजनैतिक लाभ उठाने वालों को।