Panchayat chunav:-अल्मोड़ा जनपद में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया चुनाव प्रचार कहा-पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा विकास

0
6

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को अल्मोड़ा जनपद में डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार पंकज बजेली के समर्थन में गांव सुपाकोट और निरई में जनसंपर्क एवं जनसभा के द्वारा चुनाव प्रचार किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए हैं । समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच रहा है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाने के नारे देती थी,लेकिन मोदी सरकार ने इस नारे को हकीकत में बदल दिया।

रेखा आर्या ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति का विकास बीजेपी का सबसे पहला लक्ष्य है,अंत्योदय की अवधारणा को साकार करना है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता अगर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताकर जिला पंचायत के स्तर पर भी ट्रिपल इंजन सरकार बनाती है,तो विकास की धारा और तीव्र होगी। इस अवसर पर लाल सिंह बजेठा,मोहन सिंह,श्याम सिंह रौतेला,गिरीश राम,पूर्व प्रधान गिरीश भंडारी,देवेन्द्र सिंह,पाल सिंह भंडारी,दीवान राम,प्रकाश नेगी,दीवान राम,श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here